शानदार फीचर और जबरदस्त लुक के साथ Citroen कारें करेंगी 2024 में धमाका !
Citroen कंपनी की कारों ने अपने आकर्षक लुक और शानदार फीचर के कारण वर्ष 2023 में लोगों को काफ़ी आकर्षित किया जिससे उत्साहित होकर Citroen भारत में अपने दो नये मॉडल के साथ कुछ मौजूदा मॉडलों को नये variant में पेश करने की तैयारी में है
Citroen के लिए 2023भारत में एक शानदार वर्ष रहा है जिसमें उसकी लॉन्च कारों में eC3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV सम्मिलित हैं फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Citroen वर्ष 2024 में अपने दो नये मॉडल लॉन्च करने तथा मौजूदा मॉडलों के लिए स्वचालित ट्रांसमिशन विकल्प पेश करने की योजना पर काम कर रही है Citroen कारों के शौक़ीन भारतीयों को आकर्षित करने के लिए एवं भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए कुछ खास मॉडल को शानदार फीचर और आकर्षक लुक में लॉन्च करने की तैयारी में है
आइए जानते है Citroen कौन-कौनसे मॉडल लॉन्च करने वाली है भारतीय कार बाजार में !
1. सिट्रोएन C3X क्रॉसओवर –
Citroen C3X क्रॉसओवर को कंपनी भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है यह कार होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, टक्कर देने वाली एक हाई-राइडिंग अद्वितीय सेडान कार है कंपनी भविष्य में C3X का इलेक्ट्रिक संस्करण भी लॉन्च कर सकती है बर्तमान में C3X हाई राइडिंग सेडान तीन वेरिएन्ट्स यू , प्लस, और मैक्स में उपलब्ध हो सकती है फीचर की बात करें तो नई C3X क्रॉसओवर में LED DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील, कूप रूफलाइन, हैंडलैंप सेटअप, रेपराउंड LED टेललाइट्स, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टविटी, TPMS और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे शानदार फीचर मिल सकते है
Citroen C3X को 110 बीएचपी, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो 109 बीएचपी का आउटपुट और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है मेनुअल यूनिट को छह- स्पीड स्टैण्डर्ड के रूप में पेश किया जा सकता है Citroen C3X यह अपनी फास्टबैक स्टाइल और एसयूवी के साथ भी अलग दिखेगी। -जैसे ग्राउंड क्लीयरेंस. C3 और C3 एयरक्रॉस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा
2. सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस –
Citroen की eC3 एयरक्रॉस का भारत में 2024 के अंत में लांच होने की उम्मीद है, eC3 एयरक्रॉस बड़ा एवं भारी वाहन होने के कारण यह eC3 हैचबैक की तुलना में बड़ी बैटरी और मोटर द्वारा संचालित होगी l कंपनी eC3 एयरक्रॉस को पेट्रोल संस्करण की तरह 5 या 7 सीटों के रूप में पेश कर सकती है l eC3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहले से मौजूद टाटा की Nexon-EV, महिंद्रा की XUV400, और MG मोटर्स की ZS EV को सीधी टक्कर देगी l
3.Citroen C3 और C3 एयरक्रॉस स्वचालित संस्करण-
Citroen 2024 में C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV को स्वचालित वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जो भारत में Citroen का हैचबैक और SUV में ऑटोमेटिक वेरिएंट का पहला अतिरिक्त लाइनअप होगा C3 और C3 एयरक्रॉस को 6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 110 बीएचपी, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आने की उम्मीद है कंपनी C3 और C3 एयरक्रॉस स्वचालित संस्करण को भारत में 2024 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है जिससे Citroen के भारतीय पोर्टफोलियो में स्वचालित वेरिएंट की बड़ी कमी दूर हो जाएगी और C3 और C3 एयरक्रॉस के स्वचालित वेरिएंट के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के साथ ही Citroen की एक विस्तृत श्रृंखला खरीददारों के लिए और अधिक आकर्षक बन जाएगी l