How to improve your Battery life :-
आपके Laptop की Battery ज्यादा देर तक नहीं चलती अर्थात उसकी चार्ज होने की क्षमता कम हो गई है कुछ बातों का ध्यान रखकर बैटरी की लाइफ को बढ़ाया जा सकता है आईए जानते हैं क्या है वह खास बातें :-
Best Battery क्वालिटी :-
यदि आपके लैपटॉप की बैटरी खराब हो गई है और आप उसे रिप्लेस करवा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप पुरानी Battery के मैन्युफैक्चरर और स्पेसिफिकेशन को देखें और कोशिश करें कि वही Battery आपको मिल जाए l यदि यह संभव नहीं हो तो अच्छी क्वालिटी वाली एवं रेपुटेशन वाली थर्ड पार्टी Battery ले l सस्ती बैटरी लेने से आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा l ध्यान रहे ओईएम बैटरी ले -ओईएम का अर्थ है – ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर l
Improve Your Battery life by लैपटॉप चार्जर :-
यदि आप लैपटॉप के साथ उपलब्ध चार्जर का प्रयोग करते हैं तोआपकी Battery की लाइफ अच्छी होगी क्योंकि लैपटॉप चार्जर की वाट क्षमता आपकी Battery के अनुरूप होती है l थर्ड पार्टी का चार्जर प्रयोग में लेने पर चार्जर की वाट क्षमता जांच लें अधिक या कम वाट क्षमता वाले चार्जर का प्रयोग करने से आपकी Battery जल्दी खराब हो सकती है l
Laptop Battery Life:-
लैपटॉप की Battery का जीवन आमतौर पर 2 से 5 साल तक माना जाता है एवं Battery की उम्र उसके चार्ज साइकिल पर निर्भर करती है एक चार्ज साइकिल पूर्ण चार्ज होने से पूर्ण-डिस्चार्ज होने तक होता है l औसतन एक लैपटॉप की Battery 350 चार्ज साइकिल से 500 चार्ज साइकिल पूरे कर सकती है लैपटॉप का प्रयोग कम होने पर यह साइकिल लंबे समय तक चल सकते हैं l
Heating effect on Battery Life :-
आपके लैपटॉप की Battery पर वर्किंग एरिया का प्रभाव पड़ता है अगर आप ज्यादा हीटिंग वाले क्षेत्र में काम करते हैं तो ज्यादा हीटिंग आपकी Battery के जीवन काल को कम कर सकती है l इसलिए गर्म मौसम में लैपटॉप के इस्तेमाल से बचना चाहिए तथा लैपटॉप के नीचे के वेंट हमेशा खुले होने चाहिए l
लैपटॉप के कम इस्तेमाल पर सावधानी:-
यदि Battery कई हफ्तों या उससे अधिक समय तक इस्तेमाल नहीं होती है जबकि Battery पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं हुई है l तो स्टैटिक चार्ज Battery को जल्दी खराब कर सकता है इसलिए यदि लैपटॉप को कुछ समय तक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो Battery को पूरी तरह से ड्रेन कर देना चाहिए l